कासगंज पुलिस
थाना कासगंज पुलिस द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए 06 सट्टेबाजों को किया गया गिरफ्तार,
थाना कासगंज पुलिस द्वारा ग्राम भिटौना थाना व जनपद कासगंज में नवनिर्मित मकान के अन्दर आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए 06 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 6450/- रुपये नकद, 03 रजिस्टर, 08 अदद कीपैड मोबाईल, 07 अदद एंड्रायड मोबाईल फोन, 02 फोन चार्जर एवं 01 कैलकुलेटर बरामद किया गया है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 276/24 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
अभि0गण से गहनता से की गई पूछताछ में आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान ऑनलाइन सभी के द्वारा सट्टा खेलना/खिलाना बताया है एवं सट्टे के समस्त कारोबार को नीरज गुप्ता पुत्र श्यामसुन्दर गुप्ता निवासी नदरई गेट थाना व जनपद कासगंज के द्वारा संचालित किया जाना अभि0गण द्वारा अवगत कराया है । सम्पूर्ण प्रकरण की विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है एवं नीरज गुप्ता उपरोक्त व अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है ।
गिरफ्तार सटोरिये-
1. मौ0 शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक निवासी मौहल्ला जय जयराम थाना व जनपद कासगंज
2. मुईनिद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन निवासी मौहल्ला नवाब थाना व जनपद कासगंज
3. विकास पुत्र मूलचन्द निवासी सहावर गेट थाना व जनपद कासगंज
4. इरशाद अहमद पुत्र कदीर अहमद निवासी ग्राम भिटौना थाना व जनपद कासगंज
5. सलमान पुत्र कदीर अहमद निवासी उपरोक्त
6. अरीब पुत्र राहत खान निवासी मौहल्ला नवाब थाना व जनपद कासगंज
...........................
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा वारण्टी अभि0 को किया गया गिरफ्तार ।
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा वारण्टी अभि0 नैम सिंह पुत्र सरन सिंह निवासी ग्राम नगला भिखारी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । यह वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहा था । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
......................
थाना सोरों पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण करते 01 अभि0 को किया गिरफ्तार,
थाना सोरों पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मानपाल पुत्र राजेन्द्र निवासी मानपुर नगरिया थाना सोंरो जनपद कासगंज को अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब निष्कर्षण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभि0 के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण (गैस सलेण्डर,गैस चूल्हा,स्टील का ड्रम,पतीली,लोहे का तसला, मग,टार्च व प्लास्टिक का पाइप), 02 किलोग्राम यूरिया व 25 लीटर लहन बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 190/24 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि0 पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
.......................
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त मुनेश पुत्र रघुवर सिंह निवासी ग्राम सेवका थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 105/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।