पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत दिनांक 07.05.2024 को तृतीय चरण में जनपद एटा कासंगज लोक सभा क्षेत्र के मतदान विषयक तैयारियों का मण्डी समित कासंगज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया पोलिंग पार्टियों के रवाना होने वाले वाहन पार्किंग स्थल जोकि विधानसभा वार बनाये गये है के सम्बन्ध में आवागमन एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति,लाइट,पण्डाल,पोलिंग पार्टियों के रवाना होने वाली सम्बन्धित व्यवस्थाओं का अन्तिम रूप दिये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कासगंज अजीत चौहान, थाना प्रभारी कासगंज रामवकील सिंह व यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे ।
......................
जनपद में लोकसभा निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में होने वाले मतदान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के पुलिस अधिकारियों सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों, पी.ए.सी. के उच्चाधिकारियों के साथ निर्वाचन के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों विषयक गोष्ठी की गयी । जनपद की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के डिप्लायमेन्ट एवं चुनाव विषयक समस्त जानकारियों दी गयी, साथ ही बलों द्वारा केम्प किये जा रहे स्थानों से सम्बन्धित आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में भी वार्ता की गयी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे एरिया डोमिनेशन सम्बन्धी जानकारी एवं अनुभव को साझा किया गया एवं दिनांक 07.05.2024 को जनपद में होने वाले मतदान के अवसर पर जनता में सुरक्षा, शान्ति का अहसास कराये जाने हेतु पूर्ण मनोयोग निष्ठा एवं परिश्रम से निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।