लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत तृतीय चरण मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त अलीगढ़ , पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा जनपद में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत तृतीय चरण मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त अलीगढ़ , पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा जनपद में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।

 कासगंज - 05.05.2024

                मण्डलायुक्त अलीगढ़  चैत्रा वी ,पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर, जिलाधिकारी कासगंज  सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत


पुलिस लाइन परिसर कासंगज में चुनाव में लगे केन्द्रीय अर्धसैनिक बल, पीएसी,जिला पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को सम्बोधित करते हुये ब्रीफ किया गया एवं उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो को चुनाव के प्रति उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत कराते हुये

आचार संहिता का पालन करने सावधानी,सतर्कता एवं निष्पक्षता से चुनाव ड्यूटी किये जाने हेतु विस्तार से दिशा निर्देश दिये गये साथ ही तेज गर्मी को देखते हुये सभी जवानों को आवश्यक दवाईयां, ड्राई राशन,विस्किट, पानी की बोतल आदि सम्बन्धित किट वितरित की गयी । इस अवसर पर चुनाव कार्य में लगे उपरोक्त समस्त बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे । 

        

Post Top Ad