कासगंज,
कासगंज पुलिस की बडी कामयाबी, कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते 25,000/- के शातिर ईनामी अपराधी सहित 02 अभि0गण को किया गिरफ्तार,
कोतवाली कासगंज से वांछित अपराधी नाजिम की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, एसओजी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा निरन्तर किये गये प्रयासो के क्रम में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 25,000/- के ईनामी अभियुक्त नाजिम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला बड्डू नगर कोतवाली व जनपद कासगंज सहित अभियुक्त अब्दुल रहमान उर्फ लारिव पुत्र जमील अहमद निवासी अंसारिया स्कूल के पास थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से 1002 ग्राम नशीला पदार्थ नाजायज स्मैक व 800 ग्राम नाजायज चरस (कीमती करीब 2 करोड रु0), मय इलैक्ट्रानिक कांटा, 02 पैकिट पैकिंग वाली पॉलिथीन, 02 अदद मोबाइल फोन एवं 1100/- रुपये नकद बरामद हुए है । अभियुक्त नाजिम कोतवाली कासगंज से 25,000/- का ईनामी अपराधी एवं वांछित अभियुक्त है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय कासंगज से गिरफ्तारी वारंट जारी थे । अभि0गण अपने आर्थिक, भौतिक व अनुचित लाभो के लिए संगठित रुप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में मोबाइल फोन के जरिये संलिप्त है, जिनके नेटवर्क का डाटा सर्विलांस के माध्यम से एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 332/24 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
.................
थाना सोरों पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभि0 को किया गिरफ्तार,
थाना सोरों पुलिस द्वारा वांछित आरोपी ह्रदेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी तकुआवर थाना सोरों जनपद कासंगज को चोरी के 1750 रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।