अपराधियों के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना कासंगज पुलिस द्वारा धोखाधड़ी एवं छल कर आभूषण/नकदी चोरी करने के अभियोग का किया सफल अनावरण, 03 अभि0गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से छल से चोरी किये गये आभूषण एवं नकदी बरामद ।*
*घटनाक्रम---* अवगत कराना है कि दिनांक 18.05.2024 को वादिया श्रीमती विजय देवी पत्नी महावीर सिहं निवासी ग्राम घिनौना थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज ने थाना कासगंज पर मायके जाने के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा छल से नकली सोने का बिस्कुट देकर आभूषण एवं नकदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी । वादिया से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 323/24 धारा 415/417 भादवि बनाम 03 नफर अभियुक्त पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
कार्यवाही--- पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में उक्त धोखाधड़ी एवं छल से सम्बन्धित अभियोग के अनावरण के प्रयास के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयास के क्रम में आज दिनांक 27.05.2024 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1. भानू पुत्र सालिक राम निवासी मण्डी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 2. सोनू पुत्र चन्द्रपाल निवासी पीएसी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा 3. हरेन्द्र सिंह पुत्र कैलाश बाबू निवासी मौहल्ला शिवओमपुरी जीटी रोड थाना कोतवाली नगर जनपद एटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से छल कर चोरी किये गये वादिया श्रीमती विजय देवी उपरोक्त के आभूषण 01 पीली धातु की अगूंठी, 01 जोडी सफेद धातु की पायल, 01 सफेद धातु की करधनी, 01 पीली धातु का गोल सिक्का, 02 पीली धातु के कुण्डल, 02 पीली धातु की बाली एवं 1200/- रुपये नकद बरामद हुए है । अभि0गण से हुई बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 420/379/411 की वृद्धि की गई है एवं अभि0गण द्वारा वादिया के साथ दिनांक 05.05.2024 को घटना कारित किये जाने के जुर्म को स्वीकार किया है तथा छल कर चोरी के आभूषणो के बरामद कराया गया है । अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।