जनपदीय पुलिस ने अपराधियों को दबोचा,देखें पूरी खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपदीय पुलिस ने अपराधियों को दबोचा,देखें पूरी खबर।

 जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, 

            जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 30 लीटर व 60 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 



थाना ढोलना –

1.नेमसिंह पुत्र केदारी नि0 महेवा खुर्द मजरा हरसैना थाना ढोलना जनपद कासगंज ।

2. कालीचरन पुत्र होडल सिंह निवासी गांव नगला बिरहरा थाना ढोलना जनपद कासगंज ।


थाना गंजडुण्डवारा –

3.शमसुल पुत्र मौ0 हसन नि0 गनेशपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

थाना सिढ़पुरा –

4.चरन सिंह पुत्र जोधराज नि0 ग्राम चांदपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

थाना कासगंज –

5.अभिषेक कुशवाहा पुत्र योगेन्द्र नि0 लवकुश नगर थाना व जनपद कासगंज ।

थाना सहावर -

6.रामेश्वर पुत्र रामसहाय नि0 ग्राम बोंदर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

.........................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

           थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त उदयवीर पुत्र किशुनलाल नि0 ग्राम कंजाहार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । यह वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहा था । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार वारण्टी अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । 


गिरफ्तार वारण्टी  –

उदयवीर पुत्र किशुनलाल नि0 ग्राम कंजाहार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 

..................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


 थाना कासगंज पुलिस द्वारा वांछित अभि0 गजेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम मौसमपुर थाना व जिला कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

..................


अपराध नियंत्रण कि दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही,थाना सहावर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से फर्जी आधार कार्ड पैनकार्ड जमीनी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बैनामा करने वाले 04 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से फर्जी आधार कार्ड पैनकार्ड,बैनामा लेखपत्र दस्तावेज सहित 01लाख 14 हजार रुपये का ई-स्टाम्प एवं 10,500 रूपये नकद बरामद ।


विवरण- वादी श्री अभिषेक मिश्रा पुत्र नवीन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम जौहरी थाना सहावर जनपद कासगंज के द्वारा अपनी जमीन को धोखाधडी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने के सम्बन्ध में दिनांक 30.04.2024 को थाना सहावर पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया जो  रोहतास पुत्र यादराम निवासी ग्राम महेशपुर थाना अमापुर जिला कासगंज आदि 07 नफर अभि0गण के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।  


कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक कासंगज  अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारतीय के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग 01. रोहताश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम महेशपुर थाना अमांपुर जिला कासगज 02. आकाश पुत्र चन्द्र पाल निवासी मोहल्ला  चौक बुलन्द कस्वा व थाना सहावर कासगंज  03. पुरुषोत्तम पुत्र श्री कृष्ण निवासी मोहल्ला  चौक बुलन्द कस्वा व थाना सहावर कासगंज 04..अफरोज पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला झण्डा कस्वा व थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड पैनकार्ड,बैनामा लेखपत्र दस्तावेज सहित 01लाख 14 हजार रुपये का ई-स्टाम्प एवं 10,500 रूपये नकद बरामद किये गये है । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

 ......................


अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अजीत पुत्र रामौतार निवासी ग्राम नगला भवानी जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।


Post Top Ad