अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त प्रधान लेखक (मालखाना मोहर्रिर) की एक आवश्यक गोष्ठी आहुत की गयी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त प्रधान लेखक (मालखाना मोहर्रिर) की एक आवश्यक गोष्ठी आहुत की गयी

 जनपद कासगंज , 11.05.2024

         अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त प्रधान लेखक (मालखाना मोहर्रिर) की एक आवश्यक गोष्ठी आहुत की गयी


तथा थानों पर उपलब्ध माल मुकदमाती/माल वाहन के निस्तारण हेतु समुचित प्रक्रिया अपनाये जाने तथा यथा शीघ्र लम्बित मालों के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।

वाहन सम्बन्धी मालों के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता में रखे जाने व मालघर में मालों को वर्ष वार साफसफाई के साथ रखने एवं थानों के अभिलेखों का रखरखाव एवं अध्यावधिक किये जाने हेतु बताया गया साथ ही थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने व प्रधान लेखक के कर्तव्यों के अनुरूप कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । 

Post Top Ad