सर्राफा एसोसिएशन ने सराफा व्यवसायी के पुत्र को किया सम्मानित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सर्राफा एसोसिएशन ने सराफा व्यवसायी के पुत्र को किया सम्मानित

      कासगंज सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज मे शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी विपुल कुमार गर्ग के सुपुत्र प्रभव कृष्ण गर्ग द्वारा सीवीएसी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मे जनपद मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कासगंज जिला सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष  अनुरुद्ध पल्तानी,


जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष  राजकुमार जाखेटिया,जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड एवं जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला,कपिल लाहोटी  युवाजिला महामंत्री आशीष केला, ने  गर्ग के आवास सूत की मंडी पर पहुंच कर बेटे प्रभव कृष्ण गर्ग को हाई स्कूल परीक्षा मे जनपद मे सर्वाधिक अंक प्राप्त किये जाने पर  पटका एवं शाल व मोतियो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर बेटे प्रभव कृष्ण गर्ग को बधाई देते हुये उसके उज्जवल भविश्य की कामना देते हुये बधाई दी है।

बधाई देने बालो मे जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता सर्राफ विपुल माहेश्वरी,राहुल अग्रवाल, प्रसून गर्ग, राजीब माहेश्वरी, शरद माहेश्वरी, उत्कर्ष गर्ग, कपिल लाहोटी,नवीन वर्मा, सुरेन्द्र माहेश्वरी ग्रीस पान्यबाल, सुनील अग्रवाल  सहित सर्राफा व्यापारियो ने बधाई देते हुए प्रभव कृष्ण गर्ग को उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post Top Ad