कासगंज सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज मे शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी विपुल कुमार गर्ग के सुपुत्र प्रभव कृष्ण गर्ग द्वारा सीवीएसी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मे जनपद मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कासगंज जिला सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी,
जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया,जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड एवं जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला,कपिल लाहोटी युवाजिला महामंत्री आशीष केला, ने गर्ग के आवास सूत की मंडी पर पहुंच कर बेटे प्रभव कृष्ण गर्ग को हाई स्कूल परीक्षा मे जनपद मे सर्वाधिक अंक प्राप्त किये जाने पर पटका एवं शाल व मोतियो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर बेटे प्रभव कृष्ण गर्ग को बधाई देते हुये उसके उज्जवल भविश्य की कामना देते हुये बधाई दी है।
बधाई देने बालो मे जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता सर्राफ विपुल माहेश्वरी,राहुल अग्रवाल, प्रसून गर्ग, राजीब माहेश्वरी, शरद माहेश्वरी, उत्कर्ष गर्ग, कपिल लाहोटी,नवीन वर्मा, सुरेन्द्र माहेश्वरी ग्रीस पान्यबाल, सुनील अग्रवाल सहित सर्राफा व्यापारियो ने बधाई देते हुए प्रभव कृष्ण गर्ग को उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।