विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न। , जिलाधिकारी ने गंजडुण्डवारा में कम फॉगिंग पर नाराजगी व्यक्त की। - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न। , जिलाधिकारी ने गंजडुण्डवारा में कम फॉगिंग पर नाराजगी व्यक्त की।

 17 मई 2024


कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। 

Screenshot_20240519-093336_Gallery

जिलाधिकारी ने अभियान में लगे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से करें। संचारी रोग/दस्तक रोग के लक्षण, बचाव/उपाय से संबंधित पैम्फलेट्स सरकारी भवनों में चस्पा करने एवं आमजनमानस को जागरूकता हेतु पैम्फलेट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ओ0आर0एस0 की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अर्न्तविभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए साथ ही साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्य  संचालित किया जाए। 

नगर पंचायत/नगर पालिका तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

आशा एव आंगनबाड़ी आपस में समन्वय कर अपनी-अपनी भूमिकायें निभायें साथ ही उन्होंने डीसीपीएम/डीपीएम/आशाओं को समय-समय पर मोनीटरिंग करने के निर्देश दिये।

बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, संबंधित चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

--------------

चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चलाया गया अभियान।

कासगंज: उप जिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी कोमल पावंर द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश, लोक भवन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद कासगंज के रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजार स्थलों, मुख्य चौराहों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों, बालिकाओं व महिलाओं आदि के माध्यम से कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा भिक्षावृत्ति तथा इसके अतिरिक्त इन लोगों द्वारा गाड़ियों के शीशे साफ करना या अत्यन्त छोटी सामग्रियों का चौराहों पर रूके वाहनों में अनावश्यक रूप से विक्रय का प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जनपद की लाइल्ड हेल्प लाइन टीम को शहर के प्रमुख स्थानों हरि की पौड़ी, रेलवे फाटक (बरेली रोड), सोरों व चामुण्डा देवी मन्दिर, गांधी मूर्ति, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर सर्च अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में लाइल्ड हेल्प लाइन की टीम द्वारा चामुण्डा देवी मन्दिर पर एक बालिका को भिक्षावृत्ति तथा शहर के अलग अलग स्थानों से पांच बच्चों को रेस्क्यू किया गया। चाइल्ड लाइन कासगंज की टीम को निर्देशित किया गया ऐसे बच्चों को पुनर्वासित कर इनकी पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।

------------------

Post Top Ad