थाना कासगंज,सहावर,शिकन्दरपुर वैश्य पुलिस ने गिरफ्तार किए अपराधी,कौन कहाँ का है अपराधी जानें पूरा मामला। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना कासगंज,सहावर,शिकन्दरपुर वैश्य पुलिस ने गिरफ्तार किए अपराधी,कौन कहाँ का है अपराधी जानें पूरा मामला।

 जनपद कासगंज


थाना सहावर पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


    थाना सहावर पुलिस द्वारा पोस्को एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त नीरज पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम याकूतगंज थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहावर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

.....................



थाना कासंगज पुलिस द्वारा 01 अभि0 को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।


        थाना कासंगज पुलिस द्वारा अभि0 प्रताप सिंह पुत्र विद्याराम निवासी गंगेश्वर कॉलोनी थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0 पंजीकृत कर अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 

.............................



थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार,



          क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री विजय कुमार राणा के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा वांछित अभि0 मुसलिम पुत्र नसीर निवासी ग्राम म्याऊं थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसके कब्जे से चोरी की गयी पायल चांदी की बरामद हुयी हैं अभि0 के कब्जे से  01 मो0सा0 चोरी की रजि0 नं0 यूपी 87-SO-1986  हीरो होण्डा स्पेण्डर व 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है,गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।


Post Top Ad