कासगंज पुलिस , 11.05.2024
थाना सोरों पुलिस द्वारा वांछित अभि0 को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र छोटेलाल निवासी न्यौली थाना सोरों जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
.......................
थाना पटियाली पुलिस द्वारा वांछित अभि0 को किया गया गिरफ्तार ।
थाना पटियाली पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट मे वांछित 01 अभियुक्त नाजिम पुत्र जलालउद्दीन निवासी मझौला थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
...……………
थाना पटियाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
थाना पटियाली पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज में वांछित अभियुक्त नन्नू उर्फ विजय पुत्र छोटे सिंह निवासी मौहल्ला मुल्लाटोला कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
......................
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
घटनाक्रम-- थाना कासगंज पर पंजीकृत मुकद्दमा बनाम अज्ञात, जोकि अज्ञात बाइक सवारों द्वारा सड़क पर चलते हुए लोगों से मोबाईल छीन लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत किये गये थे । दोनों अभियोगों में अपराध का तरीका एक ही प्रकार का होना वादी मुकदमा द्वारा दर्ज कराया गया एवं पंजीकृत अभियोगों की विवेचना प्रारम्भ की गई ।
कार्यवाही-- पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में उक्त घटनाओं के 24 घंटे से भी कम समय में आज दिनांक 10.05.2024 को अभियुक्त आशीष कश्यप पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी ग्राम महदवा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से उक्त अभियोगों की घटनाओं में छीने गये 02 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमो में धारा 411 भादवि की वृद्धि करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।