जनपद के सर्राफा व्यापार से जुडे सभी परिवार ले मतदान मे बढ चढकर हिस्सा -दीपक सर्राफ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद के सर्राफा व्यापार से जुडे सभी परिवार ले मतदान मे बढ चढकर हिस्सा -दीपक सर्राफ

    कासगंज - गत दिवस  कासगंज जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज की बैठक जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक मे 07मई को हो रहे राष्ट्र के  महापर्व मतदान मे समस्त सर्राफा व्यवसाय से जुडे परिवारो को शत-प्रतिशत रुप से मतदान करने को प्रेरित किया गया।


जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ  एवं संयोजक  योगेश चंद्र गौड  ने अपील करते हुये कहा 07मईको होने बाले मतदान मे आप सपरिवार सहित समय पर पहुंच कर अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुये मतदान मे भागेदारी सुनिश्चित करे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया,सं महामंत्री विपुल गर्ग,कोषाध्यक्ष राहुल बिडला ने संयुक्त रुप से कहा कि आपका एक एक मत राष्ट् के लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा मे सही कदम होगा। जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता,जिला प्रबंधक सुरेन्द्र  माहेश्वरी,युवा जिलाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल युवा अध्यक्ष विवेक वर्मा  ने संयुक्त रुप से कहा कि राष्ट्र हित,सनातन धर्म व संस्कृति तथा अपने संस्कारो को अपनी आगामी पीढी तक सुरक्षित रखने हेतु समयान्तर्गत मतदान कर राष्ट्र को सबलता प्रदान करे।

जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन  मे कहा कि यदि राष्ट्र संबल  व सम्पन्न है तो आपका राज्य,जिला,शहर,कस्बा, गांव  के साथ-साथ अपने व्यापार सहित सुखी जीवन यापन कर पायेंगे। अंत मे पदाधिकारियो ने सम्बोधित करते हुये कहा कि समस्त सर्राफा व्यवसायी आप अपने व परिवार के उज्जवल भविष्य हेतु 07मई को पहले मतदान फिर जलपान करे,इससे अपका मत सभी उत्पन्न  भ्रान्तियों का समापन कर आपके उज्जवल  भविष्य का निर्माण करे। वैठक मे   सत्यनारायण बिडला  विनय वर्मा सहित हरे कॄष्ण सिह ,नेत्रपाल मंत्री , ग्रीस पान्यबाल ,उमेश पालीवाल,अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, शिबम गुप्ता,अंकुर गुप्ता,हरेन्द्र साहू, मनोज अग्रवाल, राजीब केला,महेन्द्र पाल सिंह, गोविन्द राम, जितेन्द्र गुप्ता ,राजीव काबरा, रानू माहेश्वरी,अंकुश मराठा, सौरभ गुप्ता,रोहतास यादब, कमल कुमार,रोहित वर्मा, लकी वर्मा, आशीष केला विवेक वर्मा अंकित वर्मा, राजू वर्मा, कपिल लाहोटी,ललित बिडला, हिमाशु बिडला, राजेश रस्तोगी,बसन्त मूंदडा,विपुल माहेश्वरी,मयंक माहेश्वरी, अमित राठौर,डा आदित्य गुप्ता अभिनव गुप्ता, प्रवीन कुमार  नवीन वर्मा, पंकज गुप्ता,  संदीप माहेश्वरी, अर्जुन साहू,रानू माहेश्वरी  सोनू गुप्ता ,सौरभ गुप्ता हिमांशु बिडला शशाक माहेश्वरी राजीव माहेश्वरी,सुधीर माहेश्वरी, अक्षय मराठा,ओमवीर सिह,राजपाल सिंह विवेक नायक जीतू कुशवाह,  राजू मराठा, सहित बडी संख्या मे सर्राफा  उपस्थित रहे। 

Post Top Ad