जनपद कासगंज, 15.05.2024
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभिo की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व मे
थाना सोरों पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त राजकुमार पुत्र महीपाल नि0 ग्राम मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । यह वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहा था । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार वारण्टी अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।