जनपद कासगंज-
दिनांक 06-05-2024
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में दिनांक 07.05.2024 को होने वाले तृतीय चरण मतदान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मंडी समिति कासगंज पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा गया एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु समय से चुनाव कार्यालय स्टाफ सहित मंडी समिति परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा गया तथा पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल,केंद्रीय अर्धसैनिक बल, पीएसी को गंतव्य मतदान केदों के लिए समय से रवाना कराया गया । मतदान पोलिंग पार्टियों एवं पुलिस बल को रवाना कराने व यातायाय व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज व समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे ।
......................
जिलाधिकारी कासंगज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में कल दिनांक 07.05.2024 को होने वाले तृतीय चरण के मतदान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के पोलिगं वूथों पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियां/पुलिस पार्टियों को चैक किया गया,व्यवस्थाओं को देखा गया एवं ड्यूटी में लगे मतदान कर्मी/केंद्रीय अर्धसैनिक /पीएसी एवम जिला पुलिस बल के जवानों को सतर्कता बरते जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।