एलआईसी एजेंट एसोसिएशन यूनिट–1 सेक्टर 17 चंडीगढ़ की ओर से आज मीठे पानी की छबील का किया आयोजन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एलआईसी एजेंट एसोसिएशन यूनिट–1 सेक्टर 17 चंडीगढ़ की ओर से आज मीठे पानी की छबील का किया आयोजन

      आज दिनाक: 21 जून 2024 को एलआईसी एजेंट एसोसिएशन यूनिट–1 सेक्टर 17 चंडीगढ़ की और से मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों को मीठे पानी, हलवा और चने का प्रसाद दिया गया।


इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान अनिल कुमार, जनरल सेक्रेटरी के. के. मरवाहा और सारी एजेंट एसोसिएशन ने मिलकर सहयोग किया।

इस मौके पर लगभग 3000 लोगों ने छबील के प्रसाद का आनंद लिया। एसोसिएशन के प्रधान एवम जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि एलआईसी एजेंट एसोसिएशन पिछले 17 साल से छबील के माध्यम से जनता की सेवा करती आ रही है और आगे भी एसोसिएशन ऐसे ही सेवा करती रहेगी।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

Post Top Ad