10 वें अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के उपलक्ष्य में कासगज के शगुन वाटिका प्रांगण में आज से 10 दिबसीय योगशिविर प्रारम्भ हुआ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

10 वें अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के उपलक्ष्य में कासगज के शगुन वाटिका प्रांगण में आज से 10 दिबसीय योगशिविर प्रारम्भ हुआ

कासगंज,

 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के उपलक्ष्य में कासगज के शगुन वाटिका प्रांगण में आज से 10 दिबसीय योगशिविर  प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन योग कार्यशाला का संचालन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे विपिन आर्य द्वारा किया गया।


साधको को विभिन्न प्रकार के आसन, व्यायाम एवं प्राणायाम कराए गए।  पूरे प्रांगण को पतंजलि के दिव्य हवन कप से सुगंधित कर साधको के चेहरे पर गुलाब जल का छिड़काव किया गया।शांति पाठ के बाद सभी साधको की आंखों में दिव्य सोमजल तथा नासिका में अणु तेल की बूंदे डाली गई ताकि उनका श्वसन तंत्र मजबूत हो सके।

रोटरी क्लब ऑफ कासगंज सिटी के अध्यक्ष  शिवेश कुमार सिंह द्वारा हरिद्वार से पधारे योगाचार्य विपिन आर्य, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जै .सी. चतुर्वेदी जी, कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अग्रवाल योगाचार्य रामरछ पाल सिंह का रोटरी सम्मान पटका पहनकर स्वागत किया गया। योग शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन व रोगों की रोकथाम के लिए योग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह शिविर 21 जून तक प्रतिदिन प्रातः 5:15 बजे से 7:00 तक आयोजित हो रहा है।

आयोजकों ने सभी जनमानस से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त करें। साधकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब द्वारा एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जिसमें आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता आये,  अधिकांश लोगों ने अपनी अपनी सेल्फी खींच कर फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिससे आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता आए। रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लोगो ने काफी सराहा। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह, सचिव संदीप गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अग्रवाल, वैभव बिरला, अंकुर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सहित लगभग 135 महिलायें व पुरुष इसमें उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- RK वर्मा

Post Top Ad