थाना सोरों पुलिस द्वारा अवैध शराब से सम्बन्धित 131 अभियोगों का माल न्यायालय से निर्णय होने के उपरांत थाना सोरों मालखाने में रखी 1937 लीटर जब्त अवैध शराब का विनिष्टिकरण न्यायालय के आदेश से जमीन में गढ्ढा खुदवाकर गठित टीम द्वारा मौके पर नष्ट कराया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे । माल विनिष्टीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई है ।