जनपद व थाना क्षेत्र कासगंज के नदरई चौकी अंतर्गत जयपुरिया स्कूल के सामने बाग में एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिला। मृतक युवक के भाई ने बताया कि मृतक का नाम मुकेश पुत्र चन्द्रभान जिसका पैतृक निवास स्थान गांव ठठेरपुर थाना सोरों है ।
मृतक के माता पिता दिल्ली में काम करते हैं , हाल ही में मृतक व मृतक के भाई की मीट शॉप की दुकान एटा रोड पर दुकान है जिसे दोनों भाई मिलकर सम्भालते थे।
कल रात मुकेश घर नहीं पहुंचा तो भाई ने सोचा कि दुकान पर ही सो गया होगा क्यों कि पहले भी दुकान पर सो जाया करता था। आज जब सुबह मृतक का छोटा भाई दुकान पर आया तब किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि बाग में किसी का शव लटका है, तक मृतक का भाई वहां पहुंचा तो कपड़ों से पहचान कर बोला ये तो मेरा भाई है।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई , सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। मृतक के शव के पास चाकू भी मिला है। ये हत्या है या आत्महत्या ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। खबर लिखने तक शव को नहीं उतारा गया है।