ब्रेकिंग - जान पर खेलकर पकड़ी चोरी की हुई भैसों सहित पिकअप, कासगंज से अमांपुर जा रही पिकउप में पकड़ी तीन भैंसे , चोर फरार। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ब्रेकिंग - जान पर खेलकर पकड़ी चोरी की हुई भैसों सहित पिकअप, कासगंज से अमांपुर जा रही पिकउप में पकड़ी तीन भैंसे , चोर फरार।

 जनपद कासगंज , 

जनपद कासगंज थानाक्षेत्र के मंडी चौकी क्षेत्र में पकड़ी गई तीन भैसें , चोर दुमदमाकर भागे, दरअसल मामला यह है कि एक शख्स बाइक से जा रहा था, तभी एक पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार बाल बाल बचा मगर बाइक सवार ने हिम्मत से काम लिया और पिकअप का पीछा किया ,




बाइक सवार को शक हुआ तो बाइक आगे निकाल कर रोड पर बाइक डाल दी जिससे up87 T 7518 नम्बर की  पिकअप में भैस चोरी करके ला रहे चोर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी व भैंसों को कब्जे में ले लिया है , चोरों की जानकारी में पुलिस जुटी हुई है।

Post Top Ad