कासगंज
कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद के सर्विलांस सेल प्रभारी प्रवेश राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी ,
टीम द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 51 मोबाइल फोन कीमत लगभग 10,20,000 ₹ को सर्विलांस, एसओजी तथा थाना कोतवाली कासगंज, सोरों व गंजडुण्डवारा के CEIR पोर्टल के द्वारा बरामद किये गए है ।
मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये गये । मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा प्रशन्नता व्यक्त की गई साथ ही पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।