डीएम व एस पी ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर नवाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बरती सतर्कता। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

डीएम व एस पी ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर नवाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बरती सतर्कता।

 जनपद कासगंज


 जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक मय पुलिस बल के जनपद में ईद-उल-अजहा के अवसर पर नवाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ईदगाह बिलराम गेट शहर कासगंज का भ्रमण कर


सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं ईद की नवाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी गण को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी किये जाने  के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

साथ ही धर्मगुरुओं से भी वार्ता कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई है।   इस दौरान उपजिलाधिकारी कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post Top Ad