कासगंज,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में शासन एवं यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के आदेश-निर्देशों के क्रम में वाहनों में हूटर/सायरन/लाल व नीली बत्ती/ब्लैक फिल्म/प्रेशर हॉर्न लगाने वालों एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में
क्षेत्राधिकारी यातायात अजीत चौहान के नेतृत्व में यातायात पुलिस कासगंज द्वारा आज दिनांक 20.06.2024 को जनपद में विभिन्न स्थानों व मुख्य चौराहों पर चैकिंग कर गाड़ी में नियम विरुद्ध/अवैधानिक रूप से हूटर/ सायरन /लाल व नीली बत्ती/ ब्लैक फिल्म /प्रेशर हॉर्न लगाने वालों एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 140 वाहनों के चालान किए गए ।
इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों – वाहन को ओवर स्पीट से न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने, प्राइवेट वाहनों पर लाल नीली बत्ती ना लगाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया ।