(इट्स टाइम टू वेक अप) संस्था की तरफ से आज अपने ग्रुप के सभी बच्चो के साथ योगा डे मनाया गया और बच्चो को योग टिप्स दिए साथ ही ये वादा लिया कि वह हमेशा अपनी सेहत के प्रति सजग और बुरी संगत से दूर रहेंगे।
संस्था के संस्थापक धर्मपाल व जसबीर और उनके सहयोगी जतिन, दीपिका, अनिल कुमार और अन्य साथियों ने मिलकर यह जानकारी दी कि उनकी पूरी टीम 29/06/2024 को पूरे चण्डीगढ़ मैं पौधा रोपण का कार्य चलाएंगे
इसमें उन्होंने चंडीगढ़ की आम जनता और अपने ग्रुप के सभी सदस्यों से यह आग्रह किया है, कि पूरे चण्डीगढ़ मैं आप जहां कहीं भी रहते हो, अगर आपके पास पौधा लगाने की जगह है, तो आप हमे बताऐं। हम आपकी पसंद का पौधा जो भी हो फलदार या छायादार हम आपके लिए मुहैय्या करवाएंगे। बस उस पौधे का पालन पोषण आपकी जिम्मेवारी होगी। साथ ही संस्था के संस्थापक धर्मपाल व जसबीर ने जनसाधारण से अपील व प्रार्थना की है, कि आप इस कार्य में हमरा सहयोग कुछ पौधे देकर या कुछ दान देकर भी कर सकते है।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़