थाना सहावर से हत्यारोपी और ढोलना से दहेज का आरोपी गिरफ्तार। देखें पूरा मामला। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना सहावर से हत्यारोपी और ढोलना से दहेज का आरोपी गिरफ्तार। देखें पूरा मामला।

जनपद कासगंज


थाना सहावर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग मे वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 

घटनाक्रम—वादी  राजेन्द्र सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम मिढौल खुर्द थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा दिनांक 25.06.2024 को अभि0गण 01.विपिन पुत्र मुन्नालाल 02. मीना पत्नी मुन्नालाल 03.मुन्नालाल पुत्र सुखपाल निवासीगण मिढौल खुर्द थाना सहावर, जिला कासगंज के द्वारा माँ कृष्णा देवी पत्नी सुखपाल की हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना सहावर पर मु0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 


  

कार्यवाही--- पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  राजेश भारती के पर्यवेक्षण में उपरोक्त हत्या की घटना का संज्ञान लेते हुये क्षेत्राधिकारी सहावर  शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में उक्त अभियोग की घटना से सम्बन्धित नामित अभि0 मुन्नालाल पुत्र सुखपाल निवासी मिढौल खुर्द थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभि0 मुन्नालाल पुत्र सुखपाल निवासी मिढौल खुर्द थाना सहावर जनपद कासगंज की निशादेही पर एक कुल्हाडी आला कत्ल बरामद किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

 ..................


थाना ढोलना पुलिस द्वारा दहेज अधि0 के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।



थाना ढोलना पुलिस द्वारा मु0 दहेज अधि0 में वांछित अभि0 सतीश चन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम जखेरा थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


Post Top Ad