अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर जनपदीय पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर जनपदीय पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित ।

जनपद कासगंज       

             दिनांक 01.07.2024 से प्रभावी हो रहे उपरोक्त तीन नये कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिनांक 29.06.2024 को 1--- भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस), 2--- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (बीएनएसएस) व 3--- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (बीएसए) का पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया । 


हरीश चन्द संयुक्त निदेशक अभियोजन एवं दिनेश प्रसाद ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा उपस्थित रहकर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपदीय पुलिस अधीक्षक सहित, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, थाना कार्यालय क्लर्क, सीसीटीएनएस कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर, बीट आरक्षी सहित सभी को तीन नये उपरोक्त कानूनों से अवगत कराया गया । लागू नये प्रवधानों, प्रथम सूचना रिपोर्ट का पंजीकरण, विवेचनात्मक प्रक्रिया, महिला और बच्चों के सम्बन्ध में कानून में किये गये नये प्रावधान, न्याय प्रणाली में प्रोधोगिकी का समावेश, अपराध एवं दण्ड, समय और शीघ्र न्याय, अपराधिक न्याय प्रणाली में परिवर्तन, पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता से सम्बन्धित समस्त प्रक्रियात्मक विधि पर विस्तार से प्रशिक्षण सत्र (कार्यशाला) का आयोजन कर नये कानूनों से अवगत कराया गया है । तथा इससे पूर्व भी प्रदेश, जोन, रेन्ज एवं जनपद स्तर पर चरणवार वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आनलाइन एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित करते हुए जनपदीय जनशक्ति- अपर पुलिस अधीक्षक-1, पुलिस उपाधीक्षक-3, निरीक्षक-30, उपनिरीक्षक-167, मुख्य आरक्षी- 449, कान्सटेबल- 654 को प्रशिक्षित किया गया है । 

Post Top Ad