कासगंज ,
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा सट्टा कराते हुऐ 01 सटोरिया अलीम उर रहमान पुत्र मौहम्मद हलीम निवासी मौहल्ला मूलचन्द्र कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक पर्चा सट्टा, कलम व 1710 रूपये नगद बरामद हुए है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरूद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी है ।