जनपद कासगंज
गंगा दशहरा स्नान के अवसर पर जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत हर की पौड़ी सोरों एवं थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत तरसी चौराहा पहुँचकर
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, अनुशासन बनाए रखने, श्रद्धालुओं की हरसम्भव सहायता करने, हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल कठोर कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों एवं मौके पर उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया गया ।