कासगंज जनपद के सहावर तहसील क्षेत्र के बेहटा गांव के रहने वाले समाज सेवी साजिद अली व प्रयागराज के नारी सशक्तिकरण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज अग्रहरी गुप्ता ने राज्य भवन पहुंचकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की।
इस दौरान नारी शक्ति को मजबूत करने और समाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए किया घंटों मंथन किया गया,बता दें समाजसेवी साजिद अली के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे,बेहटा के समाज सेवी साजिद अली को समाज सेवा के लिए जाना जाता है
वहीं बात करें तो समाजसेवी साजिद अली अपने गांव व अन्य कई जगहों पर तन,मन,और धन तीनो से ही हमेशा गरीब व असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं, और नारी सशक्तिकरण ट्रस्ट के द्वारा भी हमेशा महिला उत्थान के लिए तमाम कदम उठाये जाते हैं,