जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मंडी समिति कासगंज में मतगणना स्थल पहुँचकर मतगणना की तैयारियों का लिया गया जायजा एवं संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मंडी समिति कासगंज में मतगणना स्थल पहुँचकर मतगणना की तैयारियों का लिया गया जायजा एवं संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

 जनपद कासगंज

         जिलाधिकारी कासगंज  सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा मंडी समिति कासगंज पहुँचकर मतगणना स्थल पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी ।


बेरिकेटिंग, स्ट्रांग रूम, कण्ट्रोल रूम, वॉच टावर, निर्वाद विद्युत आपूर्ति एवं गर्मी के दृष्टिगत शुद्ध पेयजय, यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि सभी व्यवस्थाओं को देखा गया । समय से समस्त व्यवस्थाए पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान प्रसाशनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे । 

Post Top Ad