DAV विधुत पब्लिक स्कूल कासिमपुर में अंतराष्ट्रीय योगदिवस के उपलक्ष्य में DAV विधुत पब्लिक स्कूल व भारतीय मजदूर संघ, हैंडस फॉर हेल्प संस्था द्वारा रक्तदान कार्यक्रम - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

DAV विधुत पब्लिक स्कूल कासिमपुर में अंतराष्ट्रीय योगदिवस के उपलक्ष्य में DAV विधुत पब्लिक स्कूल व भारतीय मजदूर संघ, हैंडस फॉर हेल्प संस्था द्वारा रक्तदान कार्यक्रम

  DAV विधुत पब्लिक स्कूल कासिमपुर में अंतराष्ट्रीय योगदिवस के उपलक्ष्य में DAV विधुत पब्लिक स्कूल व भारतीय मजदूर संघ, हैंडस फॉर हेल्प संस्था द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना महाप्रबंधक अतुल सक्ससेना जी ने किया कार्यक्रम का समापन भारतीय मजदूर संघ के प्रान्त संगठन मंत्री शंकर लाल जी ने






 किया समापन करते समय प्रान्त संगठन मंत्री शंकर लाल जी ने कहा रक्तदान महाशिविर जितना लोगो की जीवन सुरक्षा में योगदान देता है उसी प्रकार लोगो के जीवन मूल्यों का निर्माण भी करता है इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को करना चाहिए कार्यक्रम में रक्तदाताओं की संख्या 101 रही सभी रक्तदाताओं को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही रक्तदान में जिला अस्पताल मलखान सिंह की टीम को पट्टीका पहनाकर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ महानगर अध्यक्ष अरुण तोमर DAV प्रधानाचार्य अजीत चौधरी चेतन वार्ष्णेय रामजीलाल बुक सेलर भारतीय मजदूर संघ महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र कुमार आरएसएस जिला सह योग प्रमुख अमरीश कुमार हैंडस फॉर हेल्प के संस्थापक डॉक्टर सुनील कुमार वेद प्रकाश पवन राजपूत ओमकार सिंह 660 कोलयार्ड se अंकित अग्रवाल भूपेन्द्र अनमोल राघव राजेश चौहान सत्यम सितांशु हिमांशु दीपक पिंटू सूर्यवंशी योगेश अजीत गौरव अजय मोहित सत्यप्रकाश व अन्य मतदाता उपस्थित रहे

Post Top Ad