कासगंज,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सोरों एवं सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ,जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरणः–
थाना सोरोः-
1.मैना पत्नी तालेवर निवासी ताखरू थाना सोरों जनपद कासगंज ।
थाना सिढ़पुराः-
2.सोनवती पत्नी राजवीर सिंह निवासी सींगपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।