कासगंज,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में
थाना अमांपुर व थाना ढोलना पुलिस द्वारा कुल 03 नफर वारण्टी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
गिरफ्तार वारण्टी अपराधी-
थाना अमांपुर-
1. ओमप्रकाश पुत्र पूरन निवासी समसपुर डैंगरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज
2. कमल सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम शेरपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज
थाना ढोलना-
3. रविन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नगला भरसौली थाना ढोलना जनपद कासगंज
रिपोर्ट - RK वर्मा