जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यातायात प्रभारी कासगंज लक्ष्मण सिंह मय टीम द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, हूटर सायरन, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों व एच0एस0आर0पी0 ना लगे वाहनों व निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार आदि लिखे वाहनों, प्राइवेट वाहनों पर लाल नीली बत्ती लगे वाहनों एवं स्पीड लेजर मशीन गन (इंटरसेप्टर उपकरण) से ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 144 वाहनों के चालान किये गये ।
वाहन चालकों को यातायात नियमों – वाहन को ओवर स्पीट से न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने, प्राइवेट वाहनों पर लाल नीली बत्ती ना लगाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।
रिपोर्ट - RK वर्मा