कासंगज पुलिस की वड़ी कार्यवाही थाना सहावर पुलिस द्वारा करीब 26 लाख की अबैध शराब को किया गया नष्ट - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासंगज पुलिस की वड़ी कार्यवाही थाना सहावर पुलिस द्वारा करीब 26 लाख की अबैध शराब को किया गया नष्ट

कासगंज,

          पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध शराब, एनडीपीएस एक्ट व आयुध अधि0 से सम्बन्धित 181 अभियोगों के माल मुकदमाती को न्यायालय से निर्णय होने के उपरांत


थाना सहावर मालखाने पर रखी 7964 लीटर जब्त अवैध शराब (कीमत करीब 20 लाख रुपये) व 16 एनडीपीएस मुकदमों में जब्त अफीम/स्मैक (कीमत करीब 06 लाख रुपये)  व 02 आयुध अधि0 से सम्बन्धित अवैध शस्त्रों का विनिष्टिकरण गठित कमेटी के द्वारा आज दिनांक 13.07.2024 को जमीन में गढ्ढा खुदवाकर मौके पर नष्ट कराया गया ।

इस अवसर पर टीम के सदस्य कोमल पंवार उप-जिला मजिस्ट्रेट तहसील सहावर, शाहिदा नसरीन क्षेत्राधिकारी सहावर, रविन्द्र विक्रम अभियोजन अधिकारी, संजीव कुमार शर्मा आबकारी निरीक्षक, सुभाष कुमार अभि0 अधि0 सहावर,श्री प्रवेश राणा प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर मौजूद रहे । माल विनिष्टीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई है ।


 

Post Top Ad