कासगंज,
थाना कासगंज पुलिस द्वारा पशु क्रूरता निवारण अधि0 के अन्तर्गत 04 वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, विधिक कार्यवाही की गई ।
घटनाक्रमः- दिनाँक 27/07/24 को वादी सौरव पुत्र महीपाल निवासी ग्राम लुहर्रा थाना व जनपद कासगंज द्वारा थाना कासगंज पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दो गाडी पिकअप सं0-यूपी-87-टी-2187 में तथा दूसरी गाडी महिन्द्रा पिकअप सं0-यूपी-24-एटी-7525 में 11 भैंस/पड्डा को ठूँस-ठूँसकर भरा गया है जिसमें एक भैस की मृत्यु हो गई है । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मुकद्दमा पंजीकृत कर रफीक आदि 04 नफर पर दर्ज करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर विजय कुमार राणा के नेतृत्व में थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत वांछित अभियुक्तगण 1.रफीक पुत्र लाल अहमद 2.मुजाहिद पुत्र शाबिर निवासीगण सकानू थाना अलापुर जनपद बदायूँ 3.अकील पुत्र चमन 4.बहार पुत्र नवी आलम निवासीगण कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज जोकि पशुओं को क्रूरता के साथ दो छोटी गाडियों में लादकर ले जा रहे थे अभियुक्तगण द्वारा पशुओं के साथ की गई क्रूरता से एक पशु (भैंस) की मृत्यु होना पायी गई के सम्बन्ध में वाँछित उपरोक्त चारों अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 गिरफ्तार किया गया है एवं गाडियों को कब्जे पुलिस लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1.रफीक पुत्र लालअहमद निवासी ग्राम सकानू थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
2.मुजाहिद पुत्र शाबिर निवासी ग्राम सकानू थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
3.अकील पुत्र चमन निवासी कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।
4.बहार पुत्र नवी आलम निवासी कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।
.......................
जनपदीय पुलिस द्वारा 22 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा 22 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें थाना कासगंज से (05), सोरों (05), ढोलना (03), अमाँपुर (03), पटियाली (02), सहावर (03), सुन्नगढी (01) वारण्टी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है । यह सभी वारण्टी अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे एवं न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में सर्किल क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में सभी थानों पर टीम गठित कर वाऱण्टी अभियुक्तगण को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सभी वारण्टियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टी अभि0गण का विवरण –
थाना कासगंजः-
1.बबलू पुत्र सूरजपाल निवासी नई हवेली सहावर गेट थाना व जनपद कासगंज ।
2.दीपांशु गुप्ता उर्फ मिस्टर गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना व जनपद कासगंज ।
3.सत्यप्रकाश वर्मा पुत्र नेकराम निवासी ग्राम गौरहा थाना व जिला कासगंज ।
4.रितेश उर्फ रिंकू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मौ0 मोहनगली कायस्थान थाना व जिला कासगंज ।
5.राजकुमार पुत्र पुसीराम निवासी ठण्डी सड़क चाचा टीवीएस एजेन्सी के सामने थाना व जिला कासगंज ।
थाना सोरों -
6.अनीश पुत्र नेकसू निवासी चन्दनपुर घटियारी थाना सोरों जनपद कासगंज ।
7.अकील पुत्र नेकसू निवासी चन्दनपुर घटियारी थाना सोरों जनपद कासगंज ।
8.पप्पू पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम पटना थाना सोरों जनपद कासगंज ।
9.नरेश पुत्र रामचन्द्र लोधे निवासी न0 खंजी थाना सोरों जनपद कासगंज ।
10.रामवीर पुत्र हुब्बलाल निवासी ग्राम जरैथा थाना सोरों जनपद कासगंज ।
थाना ढोलना-
11.मनोज पुत्र ओमप्रकाश निवासी गढ़ी पचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
12.पूरन पुत्र शैतान सिंह निवासी ग्राम गढी पचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
13.भगवान सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम नगला खंगार थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
थाना अमाँपुरः-
14.अशोक पुत्र रामविलास निवासी ग्राम डैगरी थाना अमाँपुर जनपद कासगंज ।
15.कुँवरवीर पुत्र रामविलास निवासी ग्राम डैगरी थाना अमाँपुर जनपद कासगंज ।
16.मुलायम सिंह पुत्र नेमसिंह निवासी ग्राम डैगरी थाना अमाँपुर जनपद कासगंज ।
थाना पटियालीः-
17.जोनी पुत्र सतीश निवासी मौ0 मिश्राना थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
18.विजयवीर पुत्र रामगोपाल निवासी ताजपुर तिगरा थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
थाना सहावरः-
19.अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी गुड्डू निवासी ग्राम चहका गुनार थाना सहावर जनपद कासगंज ।
20. अभियुक्ता मुनीषा देवी पत्नी धर्मपाल निवासी ग्राम रामगनर थाना सहावर जनपद
21. पप्पू पुत्र रामविरेश निवासी ग्राम तारापुर थाना सहावर जनपद कासगंज
थाना सुन्नगढ़ीः-
22.पुष्पेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी महमूदपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज ।