जनपद कासंगज
आज दिनांक 30.06.2024 को जिलाधिकारी कासगंज मेधा रुपम व पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित रुद्राक्ष सभागार कक्ष में श्रावण मास में कावड़ मेला व मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद के सभी पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी के दौरान कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधाओ के उचित प्रबन्धन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं , गंगाघाट की साफ सफाई, बैरिकैटिंग, लाइटिंग, अस्थायी शौचालय, पेयजल , वाहन पार्किंग/यातायात व्यवस्था आदि को समय से दुरुस्त करने तथा गंगा के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत गौताखोरों की तैनाती के सम्बन्ध में सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के दौरान अपर जिलाधिकारी कासंगज,अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज,पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे ।