महिला बालिकाओ को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने की प्रवृति एवं उनके दुष्परिणामो के बारे में जागरूक किया गया । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

महिला बालिकाओ को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने की प्रवृति एवं उनके दुष्परिणामो के बारे में जागरूक किया गया ।

 जनपद कासगंज

          अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा  अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं बालिकाओ व युवतियो की सुरक्षा तथा सम्मान एवं वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन हेतु आगरा जोन स्तर पर ‘ऑपरेशन जागृति’ फेज-2 अभियान संचालित है, जिसमें आज दिनांक 10.07.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत डोरई व आजाद गांधी इंटर कॉलेज कासगंज, थाना सोरों ग्राम पंचायत पचलाना , थाना ढोलना माध्यमिक विद्यालय कस्बा ढोलना,थाना पटियाली में शाहपुर टहला,थाना सहावर ग्राम पंचायत खितौली व मुरारीलाल उमा विद्यालय सहावर, थाना अमांपुर ग्राम पंचायत फ़कौता, थाना सिढपुरा ग्राम पंचायत सरावल व थाना सुन्नगढी ग्राम पंचायत फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गये है। 


जागृति अभियान के माध्यम से चौपाल एवं रैली आयोजित कर महिला, बालिकाओ, युवक-युवतियो एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुऐ अभियान के मुख्य उद्देश्यो- 

1-महिलाओ बालिकाओ के विरूद्ध होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक करना एवं पीडित महिला किशोरियो को परामर्श एवं रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना। 

2.-महिला बालिकाओ को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने की प्रवृति एवं उनके दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना।

3-युवक, युवतियो के प्रेम सम्बन्ध में बिना सोच बिचारे घर से चले जाना एवं उससे नवयुवक, युवतियो के जीवन पर पडने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना। 

4.-साइबर हिंसा के बारे में जागरूक करना एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मो का सोच विचार कर उपयोग करना 


उपरोक्त उद्देश्यो के दृष्टिगत भविष्य में होने वाली परेशानियो के निदान हेतु कानूनी सहायता उपलब्ध कराना एवं महिलाओ, बालिकाओ एवं अभिभावको में वैचारिक व्यवहारिक परिवर्तन लाने जाने के लिये विस्तार से समझाया गया साथ ही नये कानून के सम्बन्ध में भी आम जनमानस को अवगत कराया गया है तथा महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया गया।   

Post Top Ad