साइबर हिंसा को पहचानने एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मोके दुरूपयोग के प्रति सतर्क किया गया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

साइबर हिंसा को पहचानने एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मोके दुरूपयोग के प्रति सतर्क किया गया।

जनपद कासगंज,

           अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं बालिकाओ व युवतियो की सुरक्षा, सम्मान एवं वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन हेतु आगरा जोन स्तर पर ‘ऑपरेशन जागृति’ फेज-2 अभियान के माध्यम से आज दिनांक 13.07.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक व अजीत चौहान क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज, शान्ति देवी थानाध्यक्ष महिला थाना एवं यूनिसेफ की टीम द्वारा थाना कासगंज के द्रोपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज कासगंज में उपस्थित रहकर एवं * राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व  शाहिदा नसरीन क्षेत्राधिकारी सहावर एवं  कोमल पंवार उपजिलाधिकारी सहावर कासगंज के साथ थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फरोली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उपस्थित रहकर ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम के माध्यम से अभियान के मुख्य उद्देश्य-

1-महिलाओ बालिकाओ के विरूद्ध होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक करना एवं पीडित महिला किशोरियो को परामर्श एवं रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना। 

2.-महिला बालिकाओ को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने की प्रवृति एवं उनके दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना।

3-युवक, युवतियो के प्रेम सम्बन्ध में घर से पलायन एवं उससे युवक,युवतियो के जीवन पर पडने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना। 

4.-साइबर हिंसा को पहचानने एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मोके दुरूपयोग के प्रति सतर्क व जागरूक करना। 


अभियान के माध्यम से उपस्थित स्कूल स्टाफ प्रधानाचार्य शिक्षकों का भी जनजागृति के लिए आभार व्यक्त किया तथा प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को निरन्तर अभियान के उद्देश्यों नाटक, पेंटिंग सामान्य ज्ञान चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से समय समय पर जागरूक किये जाने हेतु आहवान किया गया ।  उक्त उद्देश्यो के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं/युवको एवं अभिभावको को विस्तार से चर्चा करते हुऐ जागरूक किया गया, साथ ही जनसमुदाय के द्वारा महिलाओ के लिये बने कानूनो का सहारा लेकर झूठे आरोप लगाकर अभियोग दर्ज कराने की प्रवृति तथा उनसे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जागरूक किया गया।

जनपद में ऑपरेशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मामो, थाना सोरों ग्राम गौरहा, सिरावली, ग्राम मीरापुर, थाना ढोलना ग्राम तवालपुर,  वाहिदपुर माफी, थाना सहावर ग्राम सरसवा, आलमपुर, थाना अमांपुर ग्राम सरसैठ, थाना सिढपुरा ग्राम पिलखुनी, थाना सिकन्दरपुर वैष्य ग्राम खुड्डइया, बहरोजपुर, थाना सुन्नगढी ग्राम नगला देवी व गजौरा क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गये है। कार्यक्रमो के माध्यम से अभियान के उपरोक्त मुख्य उद्देष्य के साथ ही महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों- 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है। इस दौरान पुलिस, ब्लॉक, आशा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ से सम्बन्धित टीमे मौजूद रही, जिनके द्वारा भी सम्बोधित करते हुऐ उपरोक्त समस्त जानकारी दी गयी है।  

Post Top Ad