जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
आज मानव अधिकार सोशल वेलफेयर की मीटिंग जिला मोहाली में की गई जिसमें नई नियुक्तियां की गई और जितेंद्र कुमार जी को एंटी क्राइम विंग के नैशनल प्रधान नियुक्त किया गया, राजविंदर कौर जी को एजुकेशन विंग पंजाब की प्रधान
नियुक्त किया गया और मोहाली जिला प्रधान प्रीत मोहाली जी को नियुक्त किया गया। इस मीटिंग में नियुक्त किए गए सभी मेंबर्स को संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट गुरदीप सिंह मदन और उनकी स्मूथ टीम की तरफ से आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया।