जनपद कासगंज,
जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ जिला प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने शहर की समस्याओ को बिन्दुवार रखा, ज्ञापन मेकहा गयाहै कि शहर के चारो गेट बिलराम गेट से सूत की मंडीतक,नदरई गेट मालगोदाम से गांधी मूर्ति तक,सहावर गेट अंमापुर तिराहे से फाटक तक,सोरो गेट अम्बेडकर पार्क से गली धोबियान तक एवं चित्रगुप्त कालोनी मे ड्रेनेज व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है,
वारिश के समय मे अत्याधिक जल भराव होने नगरवासियो को अत्याधिक पूर्ण का सामना करना पडता,जलभराव से पूरा शहर झील की शक्ल मे परिवर्तित हो जाता हैं अतःइस समस्या से निजात दिलाया जाना अति आवश्यक है,बही शहर की बाजारो की सडके पूर्ण रूपेण जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है इन सडको को पूरी तरह से उखडबाकर पुनःसीसी रोड वनवाना अति आवश्यक है ।
शहर के मात्र एक प्रभू पार्क का सौन्दर्यीकरण एवं ओपन जिम की स्थापना किया जाना,सायंकाल प्रभूपार्क मे पुलिस पिकेट की स्थाई ड्यूटी लगाई जाना अति आवश्यक है। सर्राफा व्यापारियो को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किये जाये कासगंज डिपो से एक बातानुकुलित बस मेरठ के लिये अति शीध्र चलायी जाये।शहर मे बंदरो के आतंक से मुक्ति दिलायी जाये।
कासगंज पुलिस द्वारा सर्राफा व्यवसायियो का अनावश्यक उत्पीडन ना किया जाये जनपद भर मे चल रहे अवैध अस्पताल एवं ट्रॉमा सेन्ट्रल और पैथोलॉजी पर कार्यवाही की जाये। उक्त मांगों को जिलाधिकारी महोदया ने गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन भी दिया कि उक्त समस्याओ का उचित निराकरण कर ठोस कार्यवाही की जायेगी इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेंद्र गुप्ता,शहर अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया,जिला संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग,जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला, शहर महामंत्री रोहतास यादब,उत्कर्ष गर्ग,अंकुरअग्रवाल कपिल लाहोटी शशाक माहेश्वरी,सहित सर्राफा व्यापारी उपस्थित थे।