जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा श्रावण मास में कांवड यात्रा के दृष्टिगत कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मय पुलिस बल के साथ थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत कस्बा बिलराम के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया । गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी तथा सड़क पर अवैध तरीके से खडे किये गये वाहनो व दुकानदारो द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थों को निरन्तर सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग किये जाने एवं अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना ढोलना पहुंचकर थाना कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान द्वारा अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प-डैस्क रजिस्टर आदि का गहनता से अवलोकन किया गया तथा थाना पर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को संवेदनशीलता व सम्मानपूर्वक सुना जाये व उनकी परेशानियों का यथा शीघ्र गुणवत्तापूर्वक प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु बताया गया एवं थाना अभिलेखों को अद्यावधिक रखने व रखरखाव को दुरुस्त करने तथा थाना प्रभारी को थाने पर उपलब्ध एण्टी रोमियो टीम को बालिकाओं के स्कूल, कॉलिज, बाजार, मन्दिर व ऐसे स्थान जहां महिलाओं/युवतियों का आवागमन सर्वाधिक हो पर सक्रिय किये जाने के निर्देश दिए । तत्पश्चात थाना के मालखाना एवं बैरक का निरीक्षण किया गया तथा मालघर में मालों को वर्ष वार रखे जाने व बेहतर साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।