साइबर हिंसा एवं साइबर अपराध की पहचान कर उनसे बचाव के तरीके तथा कानूनी सहायता के बारे में टीम के द्वारा समझाया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

साइबर हिंसा एवं साइबर अपराध की पहचान कर उनसे बचाव के तरीके तथा कानूनी सहायता के बारे में टीम के द्वारा समझाया गया

          अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं बालिकाओ व युवतियो की सुरक्षा तथा सम्मान एवं वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन हेतु आगरा जोन स्तर पर ‘ऑपरेशन जागृति’ फेज-2 अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक 06.07.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिम्मतपुर साई व ज्याउद्दीनपुर, थाना सोरों ग्राम वृहमपुर, मोजपुर हुसनपुर व महेन्द्र इण्टर कॉलेज गढी पचगाई, थाना ढोलना ग्राम इटौवा, थाना सहावर ग्राम जमालपुर व मुलायम सिंह इण्टर कॉलेज सहावर, थाना अमांपुर ग्राम खुशकरी व स्वामी विवेकानन्द प्रेमी उ0मा0 वि0 अमांपुर, थाना पटियाली ग्राम नौगांव व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पटियाली, थाना सिढपुरा ग्राम जलीलपुर श्यामपुर व श्री भीकम सिंह इण्टर कॉलेज वल्हारपुर, महिला थाना बी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज कासगंज, थाना सिकन्दरपुर वैश्य ग्राम पीतमनगर हरौदा व सनौडी सिमन पुख्ता, थाना सुन्नगढी ग्राम सिद्दपुर, थाना गंजडुण्डवारा ग्राम धनसिंहपुर व सुजावलपुर एवं पं0 रामलखन राम उ0मा0वि निविया क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गये है। 


जागृति अभियान के माध्यम से महिला, बालिकाओ, युवक-युवतियो एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुऐ अभियान के मुख्य उद्देष्यो 1. महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनो के दुरूपयोग व झूठे मुकदमो से बचाना, 2-प्रेम-सम्बन्ध के प्रति किशोर व किशोरियो को सचेत व जागरूक करना, युवक व युवतियो के प्रेम सम्बन्धो के चलते घर से पलायन करने के उपरान्त होने वाले परिणामो के प्रति समझाना एवं सतर्कता नही बरतने पर भविष्य में होने वाली परेशनियो के निदान एवं कानूनी सहायता उपलब्ध कराना, महिलाओ, बालिकाओ एवं अभिभावको में वैचारिक व्यवहारिक परिवर्तन लाना है।


साथ ही अभियान के दो अन्य बिन्दु महिलाओ के प्रति होने वाली हिंसा तथा साइबर हिंसा एवं साइबर अपराध की पहचान कर उनसे बचाव के तरीके तथा कानूनी सहायता के बारे में टीम के द्वारा समझाया गया है तथा महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों-112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि से अवगत कराया गया   ।

Post Top Ad