अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं बालिकाओ व युवतियो की सुरक्षा तथा सम्मान एवं वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु आगरा जोन स्तर पर संचालित अभियान ‘ऑपरेशन जागृति’ फेज-2 संचालित किया जा रहा है।
जिसमें आज दिनांक 02.07.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भिटौना, थाना सोरों ग्राम भारपुरा व क्यामपुर बहेडिया, थाना ढोलना कस्बा ढोलना, थाना सहावर ग्राम एगवा व ग्राम फरौली थाना अमांपुर ग्राम डोर्रा, थाना पटियाली ग्राम, थाना सिढपुरा ग्राम देहली खुर्द व ताजपुर, महिला थाना ग्राम सलेमपुर पिरौदा, थाना सिकन्दरपुर वैश्य ग्राम ग्राम म्याऊं, थाना सुन्नगढी ग्राम बस्तर, थाना गंजडुण्डवारा ग्राम भीकमपुर, पिथनपुरा व भुजपुरा, क्षेत्रान्तर्गत अभियान जागृति फेज-2 के कार्यक्रम आयोजित किये गये है।
ऑपरेषन जागृति अभियान के माध्यम से महिला, बालिकाओ, युवक एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुऐ अभियान के मुख्य उद्देश्य 1. महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनो के दुरूपयोग व झूठे मुकदमो से बचना, 2- लव रिलेशनशीप के प्रति परिवारी किशोर व किशोरियो को सचेत व जागरूक करना, साथ ही घर से पलायन करने के उपरान्त होने वाले परिणामो के प्रति समझाना एवं सतर्कता नही बरतने पर भविष्य में होने वाली परेशनियो के निदान एवं कानूनी सहायता वैचारिक व्यवहारिक परामर्श एवं रेफरल सुविधा तथा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाईनो के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया है। साथ ही अभियान के दो अन्य बिन्दु महिलाओ के प्रति होने वाली हिंसा तथा साइबर हिंसा एवं साइबर अपराध को पहचानने व उनसे बचाव तथा कानूनी सहायता के बारे में भी अवगत कराया गया।
उपरोक्त संचालित अभियान ऑपरेशन जागृति में ग्रामो में महिलाऐ, युवक युवतिया एवं अभिभावक उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे है। जिन्हे सभी ग्रामो में पुलिस टीम, युनिसेफ एवं जिला स्तरीय विभागो के अधिकारी कर्मचारियो के समन्वय से चौपाल लगाकर एवं रैलिया आयोजित कर उपरोक्त उद्देश्यो का विस्तार से प्रचार प्रसारित कर बेहतर तरीके से समझाते हुऐ जागरूक किया गया है, ताकि महिलाओ बालिकाओ, युवक युवतियो में वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन लाया जा सके एवं उनके प्रति हो रहे अपराधो से उन्हे बचाया जा सके। पीड़ित महिलाओं, युवतियो को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधि0 के प्रावधानो तथा महिला सम्बन्धी अपराधो से सम्बन्धित कानूनी सहायता उपलब्ध कराये जाने के प्रति जागरूक किया गया तथा इससे युवक युवतियो के दैनिक व्यवहारिक जीवन में हो रही छति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने पर होने वाली परेशानी के बारे में भी विस्तार से समझाया गया तथा विशेषकर महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानून के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया है। साथ ही महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों- 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिको के लिये चलायी जा रही योजनाओ आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है। इस दौरान पुलिस, ब्लॉक स्तरीय, आशा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ से सम्बन्धित टीमे मौजूद रही, जिनके द्वारा भी सम्बोधित करते हुऐ उपरोक्त समस्त जानकारी दी गयी है।
.........................
जनपद कासगंज
श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा संचालित ऑपरेशन जागृति अभियान के प्रभाव स्वरूप दो महिलाओ एवं अभिभावक द्वारा दर्ज कराये अभियोग एवं थानो पर की गयी िशकायते ली गयी वापस
कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 24.06.24 से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा संचालित ऑपरेषन जागृति अभियान एवं श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में यूनीसेफ एवं जनपदीय विभागो के समन्वय से थाना पुलिस की टीमो द्वारा प्रतिदिन ग्राम पंचायतो स्कूलो में चौपाल लगाकर महिलाओ, युवक युवतियो एवं अभिभावको के व्यवहारिक वैचारिक परिवर्तन हेतु चौपाल लगाकर उन्हे घरेलू हिंसा, प्रेम सम्बन्ध एवं प्रेम सम्बन्ध में युवक युवतियो के घर से पलायन कर जाने व महिलाओ, बालिकाओ व बालको के लिये बनाये गये कानूनो का दुरूपयोग कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के दुष्परिणाम व साइबर हिंसा को पहचानने के लिये जन जागरूकता अभियान के उद्देश्याे की सफलता के प्रभाव सामने आये है जिसके फलस्वरूप जनपद की दो महिलाओ एवं एक युवती के द्वारा अपने द्वारा की गयी शिकायत थानो से वापस ली गयी है जिनका विवरण निम्नवत् है-
1-थाना सिढपुरा क्षेत्र की महिला द्वारा थाना सिढपुरा पर दिनांक 27.06.24 को सूचना देकर अवगत कराया गया कि उसका कस्बा सिढपुरा में एक प्लाट था, प्लाट पर बोर्ड लगा था जिसको विपक्षी सुनील पुत्र इच्छाराम, अरविन्द पुत्र नाथूराम, सुमित पुत्र रमेश निवासी कस्बा व थाना सिढपुरा द्वारा उखाडकर फेक दिया गया था तथा कहासूनी हो गयी थी जिस पर अन्य लोगो के कहने पर महिला द्वारा छेडछाड की शिकायत थाना पर की गयी थी, मामला जमीनी विवाद का होने पर प्रकरण को तहरीर वापस लेते हुऐ एनसीआर सख्या-40/24 धारा 427 भादवि विपक्षीगण के विरूद्ध पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी महिला द्वारा ऑपरेशन जागृति से प्रभावित होकर छेडछाड की तहरीर वापस लेते हुऐ सही बात बतायी है तथा कार्यवाही की गयी है।
2-जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र की रहने वाली महिला के मूंगफली के खेत में विपक्षी प्रेम सिंह व सन्दीप निवासी ग्राम भामो थाना ढोलना कासगंज के द्वारा नुकसान करने व कहासूनी होने पर अन्य लोगो के कहने से उक्त दोनो विपक्षियो के विरूद्ध मारपीट छेडछाड व कपडे फाड कर लज्जा भंग किये गये जाने की षिकायत की गयी थी, महिला द्वारा पुनः ऑपरेषन जागृति अभियान से प्रभावित होकर अपने द्वारा की गयी शिकायत को वापस लिया गया एवं किसी के खिलाफ झूठी कार्यवाही कराये जाने से इन्कार किया है।
3-कस्बा गंजडुण्डवारा के एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गाली गलौच मारपीट छेडछाड किये जाने की शिकायतदिनांक 30.06.24 को दर्ज करायी थी जिसके सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0स0 198/24 धारा 354,323,504,506 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 बनाम कलीम, तसलीन, शाहरूख पुत्र शमीम एवं लालमिंया पुत्र नन्हे निवासीगण कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा के विरूद्ध पंजीकृत कराया था। अभियान से प्रेरित होकर उक्त अभियोग में युवती द्वारा छेडछाड की घटना होने से इन्कार किया है
ऑपरेशन जागृति अभियान की सफलता के दृष्टिगत उपरोक्त तीनो प्रकरण से स्पष्ट है कि महिला, युवतियो एवं अभिभावको में वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन हो रहे है तथा झूठे अभियोग पंजीकृत कराने से बच रहे है तथा सही स्थिति थानो पर जाकर बता रहे है जो अभियान की एक बडी सफलता है।
.............................
जनपद –कासगंज
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा के निर्देशन में संचालित ऑपरेशन जागृति अभियान फेज- 2 के कार्यक्रम दिनांक 04.07.2024 को जनपद कासगंज में थानावार निम्न रूप से आयोजित किये जायेंगे । स्थानीय मीडिया कर्मियों से सादर अनुरोध है कि स्थानीय स्तर से कवरेज किये जाने हेतु सूचनार्थ प्रेषित है ।
1. *थाना कासगंज-* ग्राम फतेहपुर, तिलसई कला (पंचायत भवन), एस.के.एम. इण्टर कॉलेज कासगंज
2. *महिला थाना-* क0गां0आ0बा0वि0 नगर क्षेत्र कासगंज
3. *ढोलना-* ग्राम इखौना (पंचायत भवन),
4. *थाना सोरो-* ग्राम भिदौनी, मल्लाह नगर (पंचायत भवन), एस.टी.डी.एम. इण्टर कॉलेज सोरों
5. *थाना अमांपुर-* ग्राम जारई (पंचायत भवन), क0गां0आ0बा0वि0 अमांपुर, मक्खनलाल इण्टर कॉलेज अमांपुर
6. *थाना सहावर-* श्री गांधी इण्टर कॉलेज सहावर
7. *थाना सुन्नगढी-* ग्राम मुजफ्फर नगर (पंचायत भवन)
8. *थाना पटियाली-* ग्राम नई मुशियार, दीवान नगर (पंचायत भवन), क0गां0आ0बा0वि0 रम्पुरा पटियाली, वेदराम तराई इण्टर कॉलेज बढौला
9. *थाना सिढपुरा-* ग्राम धनसिंहपुर (पंचायत भवन), श्री गंगाजी महारानी इण्टर कॉलेज सिढपुरा
10. *थाना गंजडुण्डवारा-* ग्राम गढका (पंचायत भवन), क0गां0आ0बा0वि0 धर्मपुर गंजडुण्डवारा, एस.एस.एस. वैदिक इण्टर कॉलेज गंजडुण्डवारा
11. *सिकन्दरपुर वैश्य-* ग्राम नगला डामर, समसपुर (पंचायत भवन )