अलीगढ़
सुबह रेडियो स्टेशन गौशाला की व्यवस्था देखने के लिए विहिप बजरंगदल की टीम सुबह 6 बजे पहुंची मौके पर गायों को कुत्ते खा रहे थे जिसे देख कार्यकर्त्ता आक्रोषित हो गए जिसकी सूचना रामकुमार आर्य को दी गुरूजी ने उच्च अधिकारियो से बात कर मौके पर तत्काल गौमाता का अंतिम संस्कार कराया अंतिम
संस्कार के बाद सम्बन्धित अधिकारी पहुचे अधिकारी आने पर दुबारा विहिप बजरंगदल टीम पहुंची मौके पर सेक्रेटरी विजय सिंह प्रधान रामप्रकाश डॉक्टर उमेश शर्मा अरुण तोमर अजय ठाकुर योगेश गुंजेल लक्ष्मण कुमार सुनील चरन सिंह सत्यम ओमकार चौहान अनमोल ऋषभ व अन्य कार्यकर्त्ता मौके पर पहुचे