जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यातायात निदेशालय लखनऊ द्वारा संचालित अभियान के क्रम में रोड दुर्घटनाओ के प्रति जागरूक किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में यातायात उ0नि0 लक्ष्मण सिंह द्वारा मय टीम आज दिनांक 12.07.24 को माया देवी पब्लिक अकेडमी, बिलराम रोड़, कासगंज में छात्र व छात्राओ को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया।
रोड पर यात्रा करते समय यातायात नियमो का पालन किये जाने एवं हो रही रोड दुर्घटनाओ के प्रति सजग रहकर अपने व दूसरे के जीवन के बचाव हेतु छात्र, छात्राओ एवं कॉलेज स्टाफ को जागरूक किया गया एवं यातायात नियमो का पालन किये जाने हेतु छात्र व छात्राओ को शपथ दिलायी गयी। रोड दुर्घटनाओ के प्रति अपने परिवार के लोगो को बताये जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा मोटर वाहन अधि0 के प्राविधानो का उल्लंघन करने पर कानूनी प्रावधानो की जानकारी देकर जागरुक किया गया है।
रिपोर्ट - RK वर्मा