जागरुकता कार्यक्रम में समझाया स्वस्थ रहने का फार्मूला - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जागरुकता कार्यक्रम में समझाया स्वस्थ रहने का फार्मूला

 

प्राथमिक विद्यालय नगला डरुआ में स्वास्थ्य विभाग और संस्था जागरण पहल की ओर से हुआ कार्यक्रमसाफ-

सफाई रखने को प्रेरित किया, सुमन-के के फार्मूले को समझाकर डायरिया से बचाव के बारे में बताया


फिरोजाबाद, 25 जुलाई 2024।

स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्था जागरण पहल की ओर से डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के तहत डायरिया रोग से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संपूर्ण दस्त प्रबंधन के लिए डब्लूएचओ के सात सूत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई। 

प्राथमिक विद्यालय नगला डरुआ में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विकास चतुर्वेदी और भानु प्रताप ने डायरिया रोग से बचाव के लिए टिप्स दिए। उन्होंने सुरक्षित स्वच्छ पेयजल, सुरक्षित शौचालय, हाथ धोना, स्तनपान, टीकाकरण (रोटा वैक्सीन) ओआरएस व जिंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नीरू देवी, गुलाबी दीदी, रूबी ने बुकलेट में दिए गए चित्रों के माध्यम से डायरिया रोग से बचाव के सूत्रों को सरलतापूर्वक समझाया और प्रतिभागियों को जागरूक किया ।









 

जिला सामुदायिक प्रक्रिया समन्वयक रवि कुमार ने बताया कि जिले में डायरिया रोग से बचाने के लिए एक जुलाई से 31 अगस्त तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान में पांच साल से कम उम्र के बच्चों वाले घरों में आशा कार्यकर्ता जाकर ओआरएस व जिंक की सह पैकेजिंग का वितरण कर रही हैं। उन्होंने ने बताया कि अभियान के दौरान संचारी रोगों से बचाव, डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस व जिंक, और हाथों को स्वच्छ रखने के बारे में अभिभावक, स्कूल के बच्चों और माताओं को सुमन-के फार्मूला के माध्यम से हाथों को धोने के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। अभियान में जागरण पहल एवं रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्त्वाधान में संचालित स्वच्छ रहेगा इण्डिया तो स्वास्थ्य रहेगा इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत डायरिया नेट जीरों परियोजना के प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका निधि त्रिपाठी, सहायक अध्यापक सानिया नाज, ममता और छात्र-छात्राओं समेत 56 लोगों ने प्रतिभाग किया।

----------



यह है सुमन-के फार्मूला 

स्वस्थ रहने के लिए सुमन-के विधि से 40 से 60 सेकंड तक हाथों की अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। विधि इस प्रकार है-

एस- पहले दोनों हथेलियों को सामने से साबुन लगा कर धुलें।

यू- हथेलियों को उल्टा कर साफ करें।

एम- मुट्ठी की सफाई करें।

ए- अंगूठे की सफाई करें।

एन- नाखून को रगड़ कर साफ करें।

के- कलाइयों की सफाई करें।

Post Top Ad