कासगंज,
जनपद कासगंज के थानाक्षेत्र सोरों के गांव गोयती के पास एक भीषण हादसा हुआ जहां एक हरिभान सिंह पब्लिक स्कूल की एको कार जिसमें स्कूली बच्चे बैठे हुए थे व एक अल्लीपुर बरबारा गंगादेवी महाविद्यालय की बस जिसमें टीचरों का स्टाफ सवार था, दोनों तेज रफ्तार के चलते आमने सामने से भिड़ गए। जिसमें एको के ड्राइवर की मौत हो गई और एक महिला सहित सात बच्चे गंभीर घायल हो गए ।
जिसमें चार बच्चों व एक घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनका इलाज चल रहा है, व तीन बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया । मृतक ड्राइवर का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कासगंज डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना है। सूत्रीय जानकारी से पता चला है कि दोनों ही गाड़ियां बिना परमिट और फिटनेस के चल रही थी।
*रिपोर्ट - RK वर्मा*