कासगंज,
जनपद पुलिस से अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर 03 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत्त, पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, फूल-मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित एवं उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं ।
जनपद कासगंज पुलिस से 03 पुलिस कर्मी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए है । इस अवसर पर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, फूल-मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई । अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। साथ ही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे ।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण-
1. उ0नि0ना0पु0 रनवीर सिंह (39 वर्ष 09 माह 30 दिवस)
2. उ0नि0ना0पु0 श्री टीकाराम सिंह (37 वर्ष 11 माह 30 दिवस)
3. मु0आ0प्रो0स0पु0 श्री रवेन्द्र सिंह (39 वर्ष 09 माह 30 दिवस)