04 अगस्त 2024 ,
GMCH पार्क सेक्टर 32-ए में पतंजलि वैलनेस एक्याना रिट्रीट पंचकूला की तरफ से योग आयुर्वैदिक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया।
कैंप इंचार्ज चंडीगढ़ से राज्य सोशल मीडिया प्रभारी प्रभपायक (डिम्पल), पतंजलि वैलनेस एक्याना रिट्रीट की तरफ से भाई सौरव आईपीडी ओपीडी पैकेज के लिए परामर्श और जो पीड़ित पेशेंट उनका एक्यूप्रेशर किया गया।
इसमें बहन इकबाल जी, बहन सर्वजीत का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। राज्य प्रभारी सुधा राणा , राज्य कार्यकारिणी अंजना सोनी, अंजना चौहान, सह जिला प्रभारी निर्मल, विक्रम, राजेश, मोनिका और लगभग 90 के करीब पेशंटों ने भाग लिया।
वैलनेस सेंटर डॉक्टर की पूरी टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से पेशेंट को अटेंड किया राज्य सोशल मीडिया प्रभारी बहन प्रभ (डिम्पल) ने बताया आपके अपने शहर में पतंजलि वैलनेस सेंटर खुल चुका है अपने स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता देने का यह अवसर न चूकें!
अधिक जानकारी के लिए संपर्क -
9009884455, 9780688721
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़