नारी जागृति मंच की पिक ब्रिगेड के द्वारा आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी. में हर घर तिरंगे का महोत्सव मनाया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नारी जागृति मंच की पिक ब्रिगेड के द्वारा आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी. में हर घर तिरंगे का महोत्सव मनाया गया


आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी. में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड के द्वारा मनाया गया हर घर तिरंगे का विशाल तिरंगा महोत्सव। इस अवसर पर मंच की पिंक ब्रिगेड की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने 151 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े तिरंगे का अनावरण कर तिरंगे के प्रति अपने सामान को बड़ी खूबसूरती के साथ पेश किया और राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ मिलकर सलामी दी। 151 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े तिरंगे को पिंक ब्रिगेड की महिला सदस्यों सहित बच्चों ने पकड़ा हुआ था जो की एकता अखंडता को दर्शा रहा था। इस मौके पर तिरंगे पर मंच के सदस्यों ने फूलों की वर्षा भी की, इतना ही नहीं मंच ने शहीदों को नमन भी किया तथा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वंदे मातरम जय घोष के नारे सभी ने एक साथ मिलकर लगाए। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने आजादी के महत्व पर अपने विचार रखे।


मंच की पिंक ब्रिगेड की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज पर अपने विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के गौरव का प्रतीक होता है जो कि राष्ट्र की एकता अखंडता को प्रदर्शित करता है। यह देश की आन बान और शान है जिसमें देशभक्ति ओर बलिदान समाया हुआ है। इसलिए अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। राष्ट्रीय ध्वज के पीछे जो इतिहास छुपा हुआ है उसके प्रति जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हमारे देश को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हर घर तिरंगे का विशाल महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका बच्चा-बच्चा जश्न मना रहा है। इस क्रम में मंच ने भी इस महोत्सव को अद्भुत ढंग से मनाने का एक प्रयास किया। हर घर तिरंगा, तिरंगा देश का गौरव, मेरा राष्ट्र, मेरा गौरव, मेरा अभिमान। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक मूल्यों को कायम रखने की आवश्यकता की है, मां तुझे सलाम। इस अवसर पर मंच ने आजादी का जश्न मनाते हुए सभी बच्चों में तथा महिलाओं में जलेबी समोसे लड्डु आदि बांटकर अपनी खुशी को जाहिर किया।  

इस अवसर पर मौजूद मंच के अन्य सदस्य  पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुदर्शन शर्मा, कुमुद, अलका जोशी, सरला, सुनीता आनंद, उर्मिल, गायत्री, दीप्ति, सुशीला, कंचन, मीनाक्षी, कमलेश इत्यादि सभी ने मिलजुल कर आजादी का जश्न मनाया।


 *जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़* 

Post Top Ad